सादगी से मनाया गणतंत्र दिवस

ऊखीमठ। कोविड 19 वैश्विक महामारी के कारण 72वां गणतंत्र दिवस सादगी से मनाया गया! विभिन्न विद्यालयों के नौनिहालों की प्रभात फेरी से गुलजार रहने वाले मुख्य बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में गणतंत्र दिवस सादगी से मनाया गया। जीआईसी मालकोटी, मयकोटी, चोपता, घिमतोली, जागतोली, गणेश नगर, मणिगुह,चन्द्रनगर, भणज,क्यूजा, कण्डारा, चन्द्रापुरी, भीरी,परकण्डी, पल्द्वाणी, मक्कू, दैडा,ऊखीमठ, मनसूना, राऊंलैक, रासी, कोटमा, ल्वारा,लम्बगौडी, नारायण कोटी, खुमेरा, फाटा, रामपुर, त्रियुगीनारायण सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में 72 वां गणतंत्र दिवस सादगी से मनाया गया। विकासखण्ड कार्यालय में क्षेत्र पंचायत प्रमुख श्वेता पाण्डेय तथा नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा तथा पीएनबी शाखा में कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री आनन्द सिंह रावत ने ध्वजारोहण किया। तहसील प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार जयबीर राम बधाणी ने जलई सुरसाल गाँव पहुँच कर स्वत्रंता सैनानी स्व जगत सिंह कर्पवाण की पत्नी 95 वर्षीय जानकी देवी को शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया।

 

लक्ष्मण सिंह नेगी, वरिष्ठ पत्रकार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *