जनता पुलिस के अच्छे व गलत कार्य को हमें बताए : गर्ग
ऊखीमठ। रुद्रप्रयाग जनपद दौरे पर पहुँची गढ़वाल पुलिस उपमहानिरीक्षक नीरू गर्ग ने पुलिस लाइन रतूड़ा में जनपद रूद्रप्रयाग के पुलिस कार्मिकों के सम्मेलन पहुँचीं। उसके उन्होंने गुलाबराय रुद्रप्रयाग पहुँचकर जनता के साथ जनसंवाद किया। इस मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक को अपनी समस्याएं गिनाईं। जनता की समस्याएं सुनने के बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि, वे आज आप लोगों के बीच में हैं। उन्होंने कहा कि जब वह पुलिस आई तो 2008 से 2009 में पुलिस अधीक्षक, रूद्रप्रयाग के रूप मेें कार्य किया गया । उनकी निजी तौर पर इच्छा थी कि, वे पुनः जनपद रूद्रप्रयाग में आयें और रूद्रप्रयाग की जनता से उनके सुझाव प्राप्त कर सकें।उन्होंने कहा कि उन्हें प्रसन्नता प्रकट है कि जनता ने जनपद रूद्रप्रयाग पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की है जो पुलिस और जनता के बीच की बेहतरीन कड़ी, तालमेल को दर्शाता है। उन्होंने इसके लिए रुद्रप्रयाग पुलिस व जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भविष्य में यदि कोई पुलिसकर्मी की शिकायत प्राप्त होती है तो उसे बेझिझक बतायें। उन्होंने कहा कि जनता पुलिस के अच्छे व गलत कार्यों से रुबरु जरूर कराएं।
उन्होंने कहा कि वह बेहतरीन काम करने वाले पुलिस कर्मियों का सम्मानित करेंगी ओर जो गलत कार्य करेगी उसे दण्डित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगो ने जो सुझाव दिया है उन पर पुलिस अधीक्षक, रूद्रप्रयाग इनका जनपद स्तर पर ही निस्तारण करेंगे। पुलिस अधीक्षक, रूद्रप्रयाग द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि जनसमूह द्वारा दिये गये सुझावों को अमल में लाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक, रूद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल ने कहा कि व्यस्ततम कार्यक्रम के बीच जनपद रूद्रप्रयाग में आकर जनता के साथ आज संवाद स्थापित किया। व्यापार संघ अध्यक्ष चन्द्रमोहन सेमवाल एवं जनपद रूद्रप्रयाग के अन्य व्यापारियों ने पुलिस उपमहानिरीक्षक को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया । जनसंवाद कार्यक्रम में जनपद जनपद रुद्रप्रयाग के विभिन्न क्षेत्रों से आए कुल कई लोग उपस्थित रहे। मंच संचालक केएस रावत ने किया।
- लक्ष्मण सिंह नेगी, वरिष्ठ पत्रकार, उखीमठ।
