फिर बढ़े डीजल, पेट्रोल के दाम

नई दिल्ली/ देहरादून।  डीजल ओर पेट्रोल के मूल्य लगातार बढ़ने से  गरीब और निम्न वर्ग के लोगो की मुसीबतें बढ़ती जा रही। डीजल के दाम बढ़ने से जहां मंहगाई  बढ़ने की परवल सम्भावना है, वही पेट्रोल के दाम बढ़ने से कम वेतन से गुजर बसर करने वालों का बजट भी बढ़ गया है। पेट्रोल और डीजल के दाम में बुधवार को फिर लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई है। जिससे पेट्रोल का दाम फिर एक नई उंचाई पर चला पहुँच गया है। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में फिर दिल्ली में 25 पैसे की बढ़ोतरी कर दी है। देहरादून में पेट्रोल के दाम एक बार फिर बढ़कर  86,19    पहुँच गया है। डीजल के दामों में भी  77,15   पर पहुँच गया है। डीजल बढ़ने डीजल से चलने वाले उपकरणों के मालिकों की जेब पर लगातार भार पड़ रहा है। वही वाहन स्वामियों  को भी जेब ढीली करनी पड़ रही है, कृषि, बिजली आदि उत्पाद पर भी भार पड़ सकता है। कोलकाता और मुंबई में बुधवार को 24 पैसे जबकि चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 25 पैसे, मुंबई में 27 पैसे और चेन्नई में 24 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है।  दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव बढ़कर क्रमश: 86.30 रुपये, 87.69 रुपये, 92.86 रुपये और 88.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीजल की कीमतें भी बढ़कर दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 76.48 रुपये, 80.08 रुपये, 83.30 रुपये और 81.71 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के अप्रैल डिलीवरी अनुबंध बुधवार को बीते सत्र से 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 55.81 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *