रफ्तार ने छीन ली दो की जिंदगी
हल्द्वानी। हल्द्वानी के गौलापार में चोरगलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत दानीबंगर के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना
में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए । उन्हेंं इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के लखीमपुर के 5 लोग कार से लखीमपुर से भीमताल जा रहे थे। इस दौरान दानीबंगर के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने घायलों को 108 से सुशीला तिवारी अस्पताल पहुँचाया गया , जहां डॉक्टरों ने जाँच के बाद दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की शिनाख्त राजू और अवधेश के रूप में हुई है। हादसे में तीन घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

