जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में लोगों को किया जागरूक
सतपुली। सतपुली थाने में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के निर्देशन पर विधिक जन जागरूकता शिविर लगाया गया। इस मौके पर पीएलबी सतपुली पुष्पेंद्र राणा ने कहा कि 1987 से लेकर अब तक राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश स्तर पर जिला स्तर पर तहसील स्तर पर विधिक सेवा विधिक सहायता का कार्य कर रहा है।

प्राधिकरण में गरीबी उन्मूलन व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के विषय में भी जानकारी दी। इस मौके पर नशे के खिलाफ बाल अपराध, वरिष्ठ नागरिक समेत अनेक विषय शिविर में रखे गए। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने पुलिस अधिनियम 2007 व पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्य और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों की जानकारियां लोगों को दी।

शिविर में व्यापार संघ के अध्यक्ष जय दीप नेगी, महामंत्री धीरेंद्र नेगी, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष देवेंद्र नेगी और चंद्र मोहन डोबरियाल पूर्व सैनिक ने भी अपने विचार रखे । शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से कानूनी ज्ञान सरमाला पुस्तकों का निशुल्क वितरण किया गया।

इस अवसर पर मनोज चंद देवेंद्र सिंह डबल सिंह नितिन डोबरियाल पूरण सिंह सागर खंतवाल गणेश बिरोलिया राहुल नेगी सुरेंद्र नेगी विकास रावत आलम राहुल नेगी पुलिसकर्मी मनोज प्रकाश महेंद्र कुलदीप सिंह तथा एसआई सतपुली अजीत मौजूद रहे।
- सतपुली से पुष्पेन्द्र राणा।

