कुम्भ की सुरक्षा में महिला कमांडो

देहरादून । इस बार हरि नगरी में आयोजित होने वाले महाकुंभ में सुरक्षा का जिम्मा महिला सुरक्षा कर्मियों के कंधों पर भी होगी। पुलिस महकमा महाकुंभ को बेहतर और सुरक्षत्माक बनाने के लिए जुटी हुई है। पहली बार महिला कमांडों कुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा में मुस्तैद रहेगी।महिला कमांडो दस्ते में उत्तराखंड पुलिस की अलग-अलग इकाइयों से चुनिंदा कांस्टेबलों से लेकर महिला सब इंस्पेक्टर तक के 22 सदस्यों वाली टीम कमांडो दस्ते में शामिल होंगी। टिहरी गढ़वाल के नरेंद्रनगर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में महिला कमांडो दस्ते को प्रशिक्षण देकर तैयार किया जा रहा है। एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक आयोजित महाकुंभ मेले में इस महिला कमांडो दस्ते की पहली तैनाती की जाएगी।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रस्तावित तिथि 22 या 24 फरवरी को एटीएस विंग के अंतर्गत गठित पहली महिला कमांडो दस्ते को हरी झंडी देंगे। उत्तराखंड एटीएस विंग में शामिल होने वाली पहली महिला कमांडो दस्ते के संबंध में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के दिशा-निर्देश पर पहली बार एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड में महिला कमांडो दस्ते को नरेंद्र नगर ट्रेनिंग सेंटर में तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसे देखते हुए एटीएस विंग में पहली महिला कमांडो दस्ते को तैयार किया जा रहा है। डीजीपी के मुताबिक, नरेंद्र नगर पीटीसी ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण पूरा करने के बाद आगामी अप्रैल माह से महाकुंभ के आयोजन में इस महिला कमांडो की पहली तैनाती की जाएगी, ताकि महाकुंभ जैसे बड़े धार्मिक आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर किया जा सके।

