निर्माण कार्यो में गुणवत्ता दरकिनार

ऊखीमठ। एन पी सी सी के निर्माणाधीन गैड़ – गडगू मोटर मार्ग पर कछुआ गति से निर्माण कार्य होने तथा निर्माण कार्यो में गुणवत्ता को दरकिनार किये जाने से स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीण में आक्रोश बना हुआ है जो कि कार्यदाही संस्था व विभाग के खिलाफ सड़कों पर फूट सकता है। जानकारी देते हुए जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा ने बताया कि गैड़ – गडगू 2 किमी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य मार्च 2019 में शुरू हुआ था मगर लम्बा समय व्यतीत होने के बाद भी विभाग की लापरवाही से निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर कछुआ गति से कार्य हो रहा है तथा मोटर मार्ग पर जो भी निर्माण कार्य हुआ है उसमें गुणवत्ता को दरकिनार किया जा रहा है तथा ग्रामीणों के बार – बार शिकायत करने के बाद में निर्माण कार्यों में सुधार नही हो रहा है।

उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही मोटर मार्ग पर विगत दो वर्षों से कछुआ गति से निर्माण कार्य होने का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है । कहा कि पूर्व में ग्रामीणों द्वारा विभागीय अधिकारियों का घेराव कर अपने गुस्से का इजहार किया गया था तथा विभागीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र करवाने का आश्वासन दिया गया था मगर 6 माह से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी निर्माणाधीन मोटर मार्ग का निर्माण कार्य कछुआ गति से चल रहा है तथा जो निर्माण कार्य चल भी रह है उसमें गुणवत्ता को दरकिनार किया जा रहा है।क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह राणा का कहना है कि निर्माणाधीन गैड़ – गडगू मोटर मार्ग की एस डी एम द्वारा भी जांच की गयी थी मगर जांच फाइलों में कहा कैद हुई यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण मोटर मार्ग का निर्माण कार्य कछुआ गति से हो रहा है तथा विभागीय अधिकारियों की जेबों में मोटा कमीशन जाने से मोटर मार्ग पर हो रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता को दरकिनार किया जा रहा है।

  • लक्ष्मण सिंह नेगी, वरिष्ठ पत्रकार ऊखीमठ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *