कार्यकर्ता जनकल्याणकारी योजनाओं को घर,घर पहुँचाए : भगत

सतपुली । विधानसभा दौरे पर निकले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने  बुधवार को चौबट्टाखाल में बीरोंखाल,पोखड़ा, सतपुली, एकेश्वर मण्डल के कार्यकर्ताओं की बैठक ली।

बैठक के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि कोरोनाकाल में बीजेपी कार्यक्रताओं ने लोगों की हरसंभव मदद की है, यही नही जब भी देश में आपदा आयी है बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हमेशा मदद की है ।

कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर का ली है। बीजेपी के कार्यकर्ता को घर, घर तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना है। काबीना मंत्री व चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज, राज्य मंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज, ब्लॉक प्रमुख नीरज पांथरी आदि ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।

इस मौके पर एकेश्वर मण्डल अध्यक्ष शतराज नेगी, पोखड़ा मण्डल अध्यक्ष महिपाल सिंह, सतपुली मण्डल अध्यक्ष बृजमोहन सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष सतपुली अंजना वर्मा, राजपाल रावत, प्रशांत पांथरी, राजेश मुंडेपी, आदि उपस्थित रहे ।

  • सतपुली से वरिष्ठ पत्रकार, पुष्पेन्द्र राणा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *