महंगाई की मार , 819 पर पहुँचा सिलेंडर
नई दिल्ली । मार्च महीने की शुरुआत से महंगाई का झटका लगना शुरू हो गया है। एक मार्च से घरेलु गैस की कीमत में 25 रूपए का हिजाफा होने जा रहा है। दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़कर 819 रुपये हो गई है। पिछले एक महीने में चार बार दाम बढ़ चुके हैं। जनवरी 2021 से पहली मार्च तक रसोई गैस सिलेंडर 125 रुपए महंगा हुआ है। एक जनवरी को गैस सिलेंडर की कीमत 694 रुपए थी। 1 दिसम्बर 2020 को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 594 रुपए से बढ़कर 644 रुपए हुआ था। 1 जनवरी को 50 रुपए बढ़ाए गए, जिसके बाद 644 रुपए वाला सिलेंडर 694 रुपए हो गया। 4 फरवरी को फिर बढ़ोत्तरी की गई जिसके बाद 694 रुपए से बढ़कर 719 रुपए हो गई । 15 फरवरी को सिलेंडर के दाम बढाए गए जिसके बाद कीमत 719 रुपए से 769 रुपए हो गई। 25 फरवरी को फिर सिलेंडर के दाम 25 रुपए बढ़ोतरी की गई जिसके बाद कीमत 769 रुपए से 794 रुपए पर आ गई । एक मार्च को फिर 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई जिसके बाद सिलेंडर की कीमत 819 रुपए पर पहुंच गई है।
