झंडे जी का हुआ भव्य आरोहण
देहरादून। प्रेम, सद्भावना एवं आस्था के प्रतीक श्री झंडे जी मेला आज शुरू हुआ। झंडा जी का आरोहण पूरी धार्मिक रीति रिवाज व श्रद्धा के साथ हुआ। आज झंडे जी का भव्य आरोहण हुआ। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार श्री दरबार साहिब और श्री झंडेजी मेला प्रबंधन कमेटी ने मेला को दो दिन तक सीमित रखना तय किया । सूक्ष्म नगर परिक्रमा के बाद धार्मिक मेला संपन्न हो जाएगा।
शुक्रवार को ठीक दोपहर करीब दो बजकर 20 मिनट पर श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज की अगुवाई में श्री झंडेजी का आरोहण किया गया। सुबह आठ बजे श्रीझंडे जी को उतारा गया। इसके बाद सेवकों ने दूध, दही, घी, मक्खन और गंगाजल से श्रीझंडे जी को स्नान कराया। 10 बजे से श्रीझंडे जी पर दर्शनी गिलाफ चढ़ाने का सिलसिला शुरू हुआ।
इस दौरान दरबार साहिबा में संगतों और श्रद्धालुओं की आवाजाही लगातार होती रही। पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हुए थे आवर यातायात को पूरी तरह से डाइवर्ट किया हुआ था। दो बजकर 20 मिनट पर श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन महंत श्री देवेंद्र दास महाराज के सानिध्य में श्री झंडेजी का आरोहण किया गया। इस दौरान गुरु महाराज जी के जयकारों से वातावरण गुंजयमान रहा। संगत श्री महंत देवेंद्र दास महाराज का आशीर्वाद लेकर सायं को वापस लौट गई।
