झंडे जी पर दर्शनी गिलाफ चढ़ाया
देहरादून। दून का ऐतिहासिक झंडा जी मेलेे का आगाज हो गया है। कोरॉना वायरस के चलते इस बार बहुत ही कम मात्रा में श्रद्धालु और संगते जुटी। मेले का आकार छोटा होने के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था पर कोई फर्क नहीं पड़ा । इस बीच सर्वप्रथम पूराने श्री झंडा जी को उतारकर नए झंडे जी को दूध दही से नहलाया गया। श्री गुरु राम राय दरबार साहिब में झंडे जी पर 12:15 पर दर्शनी गिलाफ चढ़ाया गया और अब कुछ ही देर में झंडे जी का आरोहण होगा।
