कोटद्वार। गढ़वाल के प्रवेश द्ववार में कोरोना का एक संदिग्ध को अस्पताल मे भर्ती कराया कराया गया है। मामला प्रकाश में आने पर शहर में हलचल है, बताया जा रहा है कि युवक स्पेन से लौटा था, उसे राजकीय बेस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया है। हालांकि प्रारम्भिक जांच में युवक में कोरोना के लक्षण नहीं पाये गये है, लेकिन उसके अंदर कोरोना का वायरस है कि नहीं इसकी जांच के लिए ब्लड सैम्पल देहरादून भेजा जायेगा। रिपोर्ट आने तक उसे आइसोलेशन वार्ड में ही रखा जाएगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ0 शैलेन्द्र बड़थ्वाल ने बताया कि दुगड्डा निवासी गौरव गर्ग स्पेन में रहता है। विगत 14 मार्च को वह स्पेन से वापस लौटा है। गुरूवार सुबह वह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुगड्डा में जांच कराने आया था, प्रारम्भिक जांच में उसमें कोरोना के लक्षण नहीं पाये गये है। उन्होंने बताया कि सतर्कता बरतते हुए उसे आइसोलेट किया गया है। गौरव गर्ग को राजकीय बेस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। जहां डॉक्टर उसका उपचार कर रहे है। वह 14 दिन तक आइसोलेशन में ही रहेगा। शुक्रवार को सैंपल जांच के लिए देहरादून भेजे जायेगें। रिपोर्ट आने तक उसे चिकित्सकों की निगरानी में रखा जाएगा।