रुद्रप्रयाग में कोरोना का संदिग्ध
मॉक ड्रिल किया
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग में संदिग्ध कोरोना से ग्रसित मिला है, जिसके चलते लोगों में भय का माहौल बना है। जांच पाजिटिव मिलने पर मरीज को कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड में तत्काल शिफ्ट किया गया है ।
रूद्रप्रयाग में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मिलने पर जिला चिकित्सालय में हलचल मच गई है। सूचना मिलते ही तुरंत हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग ने संदिग्ध मरीज को जिला अस्पताल से कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम अस्पताल में बनाए कोरोना आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा एसके झा ने बताया कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए विभागीय तैयारियों, मेडिकल स्टाफ की मुस्तैदी व अन्य व्यवस्थाओं की जांच के लिए माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि देर शाम साढे पांच बजे एक व्यक्ति जिला चिकित्सालय में पहुंचा, चिकित्सीकीय जांच में उसके कोरोना वायरस के संक्रमण से संदिग्ध पाए जाने पर जिला चिकित्सालय स्टाॅफ द्वारा उसे तत्काल एंबुलेस से कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम में बनाए कोरोना वायरस आईसोलेसन वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां, चिकित्सक डा0 संजय कुमार द्वारा मरीज की जांच की गई। पैथोलाॅजिस्ट डा0 बीएस बिष्ट मरीज का स्वैब नमूना लिया गया।