कोरोना से सात मौतें,791 मिले संक्रमित
देहरादून। लोगो की लापरवाही भारी पड़ती जा रही है।प्रदेश में कोरोना का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है, आवर हर दिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है।साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को 7 लोगों की मौत हुई जबकि 791 लोग संक्रमित पाए गए।इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख 3602 पर पहुँच गई है वही 96,647 संक्रमित ठीक हो चुुके हैं। वहीं 1736 लोगों की मौत हो चुकी है। वही सक्रिय संक्रमितों की संख्या 3607 हो गई है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून में 303, हरिद्वार में 185, नैनीताल में 107, पौड़ी में 75, पिथौरागढ़ में 45, यूएस नगर में 41, बागेश्वर में 11, उत्तरकाशी में 7, अल्मोड़ा में 6, रुद्रप्रयाग में 5, चमोली में 3, चंपावत में 2 मामला सामने आया।
