सड़कों पर पसरा सन्नाटा
देहरादून/ ऋषिकेश/ कोटद्वार/नैनीताल/रुद्रपुर/हरिद्वार/श्रीनगर/रुद्रप्रयाग/ कोरोना से बचाव के प्रति उत्तराखण्ड की जनता सजग नजर आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू की अपील को उत्तराखण्ड के जनमानस ने हाथोंहाथ लिया है। इस दौरान कुछ स्थानों पर लोग जनता कर्फ्य का उल्लंघन करते हुए भी दिखे। सबकुछ बन्द होने के बावजूद लोग वेवजह सड़को पर आवाजाही करते दिखे, जबकि यह किसी भी आवश्यक सेवा से नहीं जुड़े हुए थे। दून में पुलिस प्रशासन, आवश्यक सेवा में लगे लोगों के अलावा कोई भी आम आदमी सड़क पर नहीं है। इस दौरान पुलिस मुस्तैदी के साथ काम करती नज़र आई और बेवजह सड़को पर निकले लोगों को समझा।
योगनगरी ऋषिकेश में भी लोगों ने जनता कर्फ्यू का पालन किया और कोरोना को लेकर सजग दिखाई दिए। गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में भी लोग सजग दिखे आवश्यक सेवाओं को छोड़कर कोई भी वयक्ति सड़कों पर नही दिखा, पर्वतीय स्थानों में आवाजाही नही हुई, रेलवे, स्टेश न बस स्टेशन पर सन्नाटा पसरा रहा, भाबर जाने वाली सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा रहा। वही एजुकेशन हब श्रीनगर में भी जनता कर्फ्यू के दौरान सभी सड़कें खाली रही, और कोरोना वायरस को लेकर सजग दिखाई दिये। कुमाऊं के केंद्र बिंदु हल्द्वानी की सड़कों में भी जनता कर्फ्यू के चलते सन्नाटा छाया हुआ है। यहां लोग घरों में ही रहे। सिर्फ स्वास्थ्य, दूध, गैस जैसी आवश्यक सेवाएं ही खुली है।
सिर्फ आवश्यक सेवाएं खुली है। सरोवर नगरी की सड़कें भी खाली दिखाई दे रही है। कोई भी सड़को पर नही दिखाई दे रहा है। ओधोगिक नगरी रुद्रपुर की सड़कें भी खाली ओ सुनसान है, यहां सभी लोग घरों में ही है। कलकारखानों वाले जगहों में सन्नाटा पसरा दिख रहा है
तीर्थनगरी हरिद्वार में भी जनता कर्फ्यू का असर साफ दिख रहा है, सड़कें सुनी पड़ी हुई है और गंगा घाट एकदम खाली पड़े हुए हैं, मनसा देवी मंदिर को भी बन्द रखा गया है। सतपुली बाजार भी खाली ओ सुनसान दिखाए दे रहा है। गढ़वाल मंगल कमिश्नरी पौड़ी के सड़को पर भी जनता कर्फ्यू का असर साफ दिखाई दे रहा है, सभी प्रतिष्ठान बन्द है।रुद्रप्रयाग में भी लोग कोरोना वायरस को लेकर सजग दिखे ओर जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए दिखाई दे रहे है, कोई भी सड़को पर नही है और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है