दिल्ली से पैदल ही पहुँचे उत्तराखण्ड
देहरादून। देशभर में लॉकडाउन के चलते परिवहन सेवा बंद होने के बावजूद लोग पैदल ही घरों को लौट रहे हैं। दिल्ली से पैदल चलकर एक महिला सहित आठ नेपाली लोग उत्तराखंड से लगे रामपुर बॉर्डर पहुंच गए। इनमें शामिल महिला के पास तीन महीने का बच्चा भी था। सूचना पर पुलिस ने सभी लोगों के स्वास्थ्य की जांच कराई और वाहन की व्यवस्था कर उन्हें बनबसा के लिए रवाना कर दिया। मदद के लिए पुलिस का आभार जताते हुए वे लोग भावुक हो गए। दल में शामिल राजेश ने पुलिस को बताया कि उन्हें नेपाल लौटना था, लॉकडाउन के चलते बस और ट्रेन का संचालन बंद हो गया। 22 मार्च को उन्होंने पैदल ही दिल्ली से निकलने का निर्णय लिया और दिल्ली से चल पड़े। रास्ते मे लोगों ने उन्हें खाना भी दिया । पैदल चलते हुए वे यहां तक पहुंचे है। इसके बाद उनकी परेशानी को समझते हुए एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने चंपावत के एसपी से बात की। कोतवाल भट्ट ने बताया कि सभी का स्वास्थ्य जांचा गया। इसके बाद सबको भोजन कराया गया और एक वाहन का इंतजाम करके सभी लोगों को बनबसा के लिए रवाना कर दिया है। सभी को सुरक्षा के लिए पुलिस ने मास्क भी दिए ।