शराब बॉटलिंग प्लांट के कर्मियों की सेलरी रोकी
श्रीनगर। कीर्तिनगर ब्लॉक के डडुआ-भंडाली स्थित शराब बॉटलिंग प्लांट में कार्यरत कर्मियों की प्लांट प्रबंधन द्वारा मार्च माह के करीब 10 दिन की सेलरी रोकी गई है। हालांकि कीर्तिनगर एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद प्लांट प्रबंधन ने मार्च माह की पूरी सेलरी देने की बात कही है।
शराब बॉटलिंग प्लांट में क्षेत्र के करीब 70 से अधिक लोग अपनी सेवाएं दे रहे हैं। लॉकडाउन के चलते प्लांट का संचालन बंद होने से कर्मियों को मार्च माह के 21 दिन की ही सेलरी दी जा रही थी। जिस पर कर्मियों ने आपत्ति भी दर्ज की। डडुआ के पूर्व प्रधान मानवेंद्र मंद्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री की ओर से सभी कंपनियों व अन्य व्यावसाय से जुड़े लोगों को अपने अधिनस्थ कर्मियों को लॉकडाउन के दौरान की पूरी सेलरी दिए जाने की बात कही गई है। बावजूद बॉटलिंग प्लांट की ओर से केवल 21 कार्य दिवसों की ही सेलरी कर्मियों को दी जा रही थी। इधर बोटलिंग प्लांट कंपनी के पीआरओ अनुपम सेमवाल ने बताया कि कर्मियों को पूरे मार्च माह की सेलरी दी जा रही है। जबकि 21 दिन की सेलरी दे दी गई है। एसडीएम कीर्तिनगर संदीप तिवारी ने कहा कि कंपनी द्वारा कर्मचारियों 21 दिन की सेलरी दिए जाने की शिकायत मिली थी। जिस पर क्षेत्रीय पटवारी को रिपोर्ट देने को कहा गया था। उन्होंने कहा कि कपंनी अधिकारियों की ओर से कहा गया है कि उन्हें पूरे मार्च माह की सेलरी दी जाएगी।