पौड़ी में युवा कर रहे जरूरतमंदों की मदद
पौड़ी। कोरोना महामारी से निपटने के लिए पौड़ी के युवा भी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए है। पौड़ी के युवाओं ने मिलकर जरूरतमंदों की मदद के लिए खाद्य सामग्री के पैकेट बनाकर जिला प्रशाासन को दिए है।
पौड़ी के युवाओं ने अपने खर्चे से राशन के पैकेट बनाकर जिला प्रशासन को दिए हैं। युवाओं का कहना है कि लॉक डाउन के चलते कई जरूरतमंदों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जरूरतमंदों की मदद के लिए राशन के करीब 45 पैकेट जिला प्रशासन को दिए गए है। बताया कि इन पैकेटों में दाल, चावल, आटा व तेल है। खाद्य सामग्री जमा करने में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष नेगी, पौड़ी परिसर के पूर्व यूआर मोहित सिंह, विपिन गैरोला, दिनेश सिंह, राहुल, गोपाल, हिमांशु, विकास, भूपी, शोबित, अंकित सुंद्रियाल, विकास ने सहयोग किया। वहीं, एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान भी स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से मास्क बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को निशुल्क मास्क उपलब्ध करा रहा है। संस्थान के निदेशक संदीप सिंह के निर्देश पर कोरोना महामारी से बचाव को लेकर स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मास्क तैयार कर रही है। संस्थान के यश रावत ने बताया कि संस्थान से जुड़े स्वयं सहायता समूहों को पूर्व में मास्क बनाने का प्रशिक्षण दिया गया था। करीब संस्थान से जुड़ी 30 महिलाएं सोशल डिस्टेंशिंग का ध्यान रखते हुए मास्क बना रही है। बताया कि अभी तक कोट, डोभ, श्रीकोट, खिर्सू, कमेडा आदि गांवों में ग्रामीणों को मास्क दिए गए है। साथ ही लोगों को लॉक डाउन का पालन करने और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने की अपील भी की जा रही है। कहा कि आगे भी मास्क बांटने का काम जारी रहेगा।