छह और कोरोना संक्रमित मिले

देहरादून । देवभूमि में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना का कहर कम होने के बजाए तेज़ी से बढ़ रहा है। शनिवार को फिर प्रदेश में कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 4 दून अस्पताल में भर्ती संक्रमित मरीजों के परिजन हैं। इनमे एक महिला, 10 और 15 साल के दो बच्चे और 49 साल का एक व्यक्ति शामिल हैं। 2 मामले ऊधमसिंहनगर जिले से सामने आए हैं। इसमें एक रुद्रपुर जिला अस्पताल और एक एलडी भट्ट अस्पताल में भर्ती है। इसके बाद से अब तक प्रदेश में कुल 88 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 51 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं।