संस्कार और वैभव ने गाड़े सफलता के झंडे, इंडिया टॉप -2 बने
जनमंच टुडे/ डेस्क। आईएससी बोर्ड के 12वीं के नतीजों की घोषणा कर दी गई है। रविवार शाम को जारी किए गए परीक्षफल में अन्य बोर्ड के नतीजों की तरह ही आईएससी में भी लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है।सीआईएससीई ने आईएससी परीक्षा 2022 में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.38 फीसदी दर्ज किया है। जहां लड़कियों ने 99.52 फीसदी उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ लड़कों को पछाड़ दिया है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 99.26 फीसदी रहा है। आईएससी बोर्ड में उत्तराखण्ड से दो छात्रों ने पूरे देश और राज्य में सफलता के झंडे गाड़े हैं। ऋषिकेश के ऋषिकेश पब्लिक स्कूल के छात्र संस्कार ध्यानी और कारमन स्कूल प्रेमनगर के वैभव अरोड़ा ने 398 अंकों के साथ प्रदेश टॉप के साथ ही आल इंडिया के टापर्स रैंक में दूसरा स्थान हासिल किया है। वर्ष 2021-22 के लिए दो चरणों (टर्म 1 और टर्म 2) में हुई इस बोर्ड परीक्षा में 18 स्टूडेंट्स टॉप रैंक पर आए है, इन्होंने 99.75 फीसदी अंक हासिल किए हैं। वहीं दूसरी रैंक में 58 छात्र आए हैं, इन्होंने 99.5 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। 78 छात्रों ने 99.25 फीसद अंकों के साथ तीसरी रैंक प्राप्त की है। इस बार की आईएससी की परीक्षा में 99.52 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं। आईएससी बोर्ड में ऋषिकेश के ऋषिकेश पब्लिक स्कूल के संस्कार ध्यानी ने आईएससी परीक्षा में 398 अंक हासिल कर 99.50 प्रतिशत अंकों के साथ अखिल भारतीय स्तर पर दूसरी रैंक प्राप्त की है। कारमन स्कूल प्रेमनगर के वैभव अरोड़ा ने भी इतने ही अंक प्राप्त कर संस्कार ध्यानी के साथ संयुक्त रूप से प्रदेश में पहले स्थान पर रहे ।
