चट्टान दरक कर मकान पर गिरा, 3 की मौत
जनमंच टुडे/ पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ से से पड़ोसी देश नेपाल में भारी बारिश के चलते एक चट्टान खिसक कर मकान के ऊपर जा गिरा। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों के साथ ही कई मवेशियों की दबकर मौत हो गई। राहत एवं बचाव दल ने मलबे में दबी वृद्धा को निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पिथौरागढ़ से सटे नेपाल के अछाम जिले के तुर्माखांद भूल गांव में भारी बारिश के चलते देर रात पहाड़ी अमर बिष्ट के मकान पर जा गिरा। जब हादसा हुआ सभी लोग गहरी नींद में सोए हुए थे। हादसे में घर के अंदर सो रहे हरिकला बिष्ट(45) ,विरेंद्र बिष्ट और भतीजा संविधान बिष्ट की मलबे में दब कर मौत हो गई, जबकि नैना देवी (65) गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना में गौशाला में बंधे 7 पशुओं की भी मौत हो गई। अमर बिष्ट काम के सिलसिले में उस डिब गांव से बाहर जा रखे थे,इसके चलते उनकी जान बच गई।
