ग्रामीणों को कोरोना को लेकर जागरूक किया

ऊखीमठ ।  जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा की पहल पर हेल्पेज इण्डिया के चिकित्सकों की टीम ने मदमहेश्वर घाटी के मनसूना व राऊलैक तथा कालीमठ घाटी के कालीमठ व कोटमा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर लगभग 220 ग्रमीणो का स्वास्थ्य परीक्षण किया । स्वास्थ्य शिविरों में ग्रमीणो ने बढ़- चढ़ कर भागीदारी की तथा निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने  चिकित्सकों की टीमों व ग्रामीणों का सहयोग किया । हेल्पेज इण्डिया के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी पंकज राठौड़, डा सिमर प्रीत, भारत भूषण, ऋषभ के तत्वावधान में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मनसूना 32, राऊलैक, 38 , कालीमठ, 60 तथा कोटमा में लगभग 90 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया! निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों में चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणो को सावधानी बरतने की सलाह दी गयी तथा बासी भोजन का सेवन न करने को कहा, चिकित्सकों ने ग्रामीणो को मास्क पहनने, अदरक की चाय का सेवन करने, काम के बाद झाक वाली साबुन से हाथ धोने व गर्म पानी प्रयोग करने की सलाह दी। चिकित्सकों ने ग्रामीण महिलाओं को सलाह देते हुए कहा कि गर्मी के सीजन में नौनिहालों की साफ – सफाई के बाद ही किसी बीमारी पर रोक लग सकती है। हेल्पेज इण्डिया के चिकित्सकों ने अवगत कराया कि चारों शिविरों में 80 प्रतिशत ग्रामीणो में सामान्य बीमारी जैसे खासी, जुकाम, वदन दर्द के लक्षण पाये गये हैं जबकि 20 प्रतिशत ग्रामीणो को उचित ईलाज करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि अधिकाश घरेलू महिलाओं में लापरवाही के कारण मामूली सी बीमारी जन्म लेती है। निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों में प्रधान कविल्ठा अरविंद रावत, कोटमा राजेश्वरी सती, क्षेपस सोमेश्वरी भटट्, राकेश राणा, ओम प्रकाश भटट्, प्रमोद रावत, आशु राणा, राजेन्द्र रावत, शेखर भटट्, विपिन भटट् सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा सहयोग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *