बेवजह सड़कों पर घूमते मिले तो होगी कार्रवाई

ऊखीमठ। तहसील प्रशासन व नगर पंचायत की सयुंक्त टीमों ने मुख्य बाजार का औचक निरीक्षण कर लाक डाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों व व्यापारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि लाक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाही की जायेगी। दोनों टीमों ने सभी जनमानस से मास्क पहनने तथा घरों में रहने की सलाह दी । वाहन चालकों को भी हिदायत देते हुए कहा गया कि यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी। मांस विक्रेताओं को भी चेतावनी देते हुए कहा गया कि यदि कोई व्यापारी बिना स्वास्थ्य परीक्षण के मांस बेचते हुए पाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
तहसील / नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जयबीर राम बधाणी ने नेतृत्व में तहसील प्रशासन, नगर पंचायत, डी डी आर एफ, होमगार्ड, व पी आर डी की टीमों ने मुख्य बाजार का औचक निरीक्षण कर बेवजह सड़क पर घूम रहे युवाओं को कड़ी फटकार लगाकर घरों में रहने की सलाह दी। सयुंक्त टीमों ने आम जनमानस को सलाह देते हुए कहा कि मास्क पहनकर ही घरों से बाहर निकले तथा बेवजह घरों से बाहर निकलने पर लाक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने की धारा 188 के तहत चालान किया जा सकता है। उन्होंने व्यापारियों को सोशल दूरी बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई भी व्यापारी लाक डाउन के नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। सयुक्त टीमों ने अवैध रुप से मुख्य बाजार में खड़े वाहन चालकों को भी यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी। इस मौके पर भगत सिंह, बिन्दी लाल, मनवर सिंह वर्मा, मनोहरी, जगमोहन, केशर सहित तहसील प्रशासन व नगर पंचायत के अधिकारी, कर्मचारी व सुरक्षा कर्मी मौजूद थे।