श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई जाएगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं : डाक्टर कुमार

जनमंच टुडे। रुद्रप्रयाग।  स्वास्थ्य सचिव डा. आर. राजेश कुमार आज केदारनाथ यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने पहुंचे। स्वास्थ्य सचिव ने केदारनाथ धाम तक की पैदल यात्रा कर जगह-जगह स्वास्थ्य इकाइयों का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार  छौड़ी, चीरबासा, जंगलचट्टी व रामबाड़ा तक चिकित्सा इकाइयों का भ्रमण कर चुके हैं। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को यात्रा से सम्बंधित जरूरी निर्देश भी दिए। इसके साथ ही उन्होंने गुप्तकाशी, सोनप्रयाग, गौरीकुंड समेत अन्य स्थानों पर स्वास्थ्य केंद्रों में व्यवस्थाओं को परखा व महत्वपूर्ण निर्देश अधिकारियों को दिए। स्वास्थ्य सचिव डा. राजेश कुमार ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारियां की हैं। यात्रा के लिए गाइडलाइन यानी एसओपी जारी कर दिया गया है। यात्रियों को गाइडलाइंस के अनुसार यात्रा करने की अपील की गई है। स्वास्थ्य सचिव डाक्टर कुमार ने कहा कि सरकार यात्रा में आने वाले सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करती है, लेकिन साथ ही  उनसे यह अपील भी करती है कि 55 साल से अधिक आयु के श्रद्धालु यदि  शुगर, बीपी, हृदयरोग आदि से ग्रसित हैं तो उसका उल्लेख करें, ताकि उनका समय पर उपचार हो सके। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर इस बार सरकार का विशेष ध्यान दे रही है। यहां हर 1 किलोमीटर  की दूरी पर मेडिकल रिलीफ पोस्ट बनाई गयी है। उन्होंने कहा कि चारों धाम में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 130 डाक्टरों की तैनाती की गयी है। इस टीम में डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, आक्सीजन सिलेंडर और दवाएं उपलब्ध होंगीइस बार यहां प्वाइंट आफ केयर टेस्टिंग डिवाइस भी होगा,इससे 28 तरह के रोगों की टेस्टिंग हो सकेगी। स्वास्थ्य सचिव के अनुसार इस बार यात्रा मार्ग पर ऐसे डाक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की गयी है जो कि हृदय संबंधी रोगों के उपचार और निदान में विशषज्ञ हो। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा को पूरी तरह से सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए संकल्पित हैं।  इसके अलावा मार्ग पर स्वास्थ्य एटीएम भी लगाए गये हैं। चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के इंतजाम किए गए हैं। केंद्र सरकार की ओर से राज्य को पूरा सहयोग मिल रहा है। इस बार किसी भी यात्री को स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *