पाबौ में साधन सहकारी समिति ने शुरू की फूलों की खेती
पौड़ी। पौड़ी जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के विकासखंड पाबौ में ढिकवाली की साधन सहकारी समिति ने पहली बार संयुक्त सहकारी खेती के तहत फ्लोरीकल्चर की शुरुआत की है। अक्टूबर 2025 से शुरू हुई इस परियोजना में अब तक गुलदावरी एवं ग्लेडियस के फूलों को दिल्ली और देहरादून की मंडियों में बेचकर समिति को 3 लाख 52 हजार की आय प्राप्त हुई है। इस संयुक्त सहकारी खेती से 41 किसान जुड़े हैं। परियोजना को गति देने के लिए सहकारिता विभाग की संचालित राज्य समिति सहकारी विकास परियोजना के अंतर्गत 7 लाख 57 हजार की वित्तीय सहायता प्रदान की गयी है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि जिला प्रशासन ऐसे नवाचारों को निरंतर प्रोत्साहित करता रहेगा, ताकि किसानों की आय में वृद्धि हो सके।
