स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

सत्यप्रकाश ढौंडियाल
घनसाली / टिहरी । सेंट मेरीज़ कान्वेंट स्कूल घनसाली का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिजनौर धर्म प्रांत के अध्यक्ष बिशप विंसेंट, , बी ईओ सुमेर सिंह कैंतूरा ,स्कूल के प्रबंधक फादर जैक्सन, तथा प्रधानाध्यापिका सिस्टर शालोम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सबका मनमोहा।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया।  इस दौरान कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि समर सिंह कैंतुरा बी ई ओ भिलंगना ने स्कूल विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए  कहा कि शिक्षकों की मेहनत  द्वारा बच्चों में विभिन्न तरह के कौशल को उजागर कर कौशल क्षमता का विकास करने में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है जो कि आज मंच पर दिख रही है । उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए नाटकों में हाई कोर्ट पर आदर्श दृश्य की तारिफ की और कहां आने वाले समय में विद्यालय बच्चों के द्वारा संसद ,विधानसभा व राज्यसभा पर भी नाटकों की प्रस्तुति के साथ उपस्थित जन समुदाय को जानकारी व शिक्षा से प्रेरित करने का काम करेगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एजुकेशन डायसिस आफ बिजनौर के अध्यक्ष बिशप विंसेंट ने कहा कि मानवता का धर्म परोपकार है,जो कि नाटक में बच्चो ने दिखाया गया है हर मानव को एक दूसरे के लिए सेवा भाव और परोपकार की दृष्टि हो। जिस तरह प्रकृति हमें सिखाती है प्रकृति में वृक्ष नदी जल जो कि दूसरों के लिए है किंतु वह उसके बदले में कुछ भी नहीं लेती इसी तरह हम सब मानवों का मानव धर्म परोपकार होना जरूरी है ।
इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक तथा प्रधानाचार्य व प्रबंधक मौजूद रहे कार्यक्रम में एकेडमिक ईयर में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
तथा खेल व खेल महाकुंभ में विद्यालय के जिन बच्चों ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया उन्हें विशप विंसेंट के द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र दिए गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *