महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज बना विजेता
जनमंच टुडे। देहरादून। खेल मंत्री रेखा आर्या ने रायपुर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 16 जनवरी से चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता के फाइनल में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ने सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत करने को कहा।
फाइनल में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून और सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल, देहरादून के मध्य फाइनल मैच आयोजित किया गया। जिसमें महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज ने टॉस जीता । सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल 10.4 ओवर में मात्र 40 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ने लक्ष्य को 7.1 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। स्पोर्ट्स कॉलेज के खिलाड़ी राहुल नेगी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सोशल बलूनी स्कूल के सचिन यादव व कार्तिक नौडियाल को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज के छात्र खिलाडी उज्जवल को बेस्ट बॉलर व गौचर कपिल को सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर से पुरस्कृत किया।