श्रीरामचंद्र की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर केदार घाटी में कई कार्यक्रम आयोजित

जनमंच टुडे। ऊखीमठ। अध्योध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर केदार घाटी के विभिन्न तीर्थ स्थलों में अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। भगवान विनाथ की तपस्थली गुप्तकाशी में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जबकि भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेर में आयोजित अखण्ड रामायण में सैकड़ों भक्तों ने शामिल होकर क्षेत्र के खुशहाली व वि समृद्धि की कामना की। केदार घाटी का पग-पग वेद ऋचाओं से गूंजित होने के कारणघाटी का वातावरण भक्तिमय बना रहा। तल्ला नागपुर के नारी गांव में चंडिका मन्दिर से सतेराखाल मुख्य बाजार तक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जैक्सवीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में राम लीला मंचन में अभिनय करने वाले लगभग 150 कलाकारों को सम्मानित किया गया। जानकारी देते हुए बद्री केदार मन्दिर समिति कार्यधिकारी आर सी तिवारी ने बताया कि भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेर मन्दिर में आयोजित अखण्ड रामायण में सैकड़ों भक्तों ने शामिल होकर पुण्य अर्जित किया तथा इस अवसर पर विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया। प्रधान रांसी कुन्ती नेगी ने बताया कि भगवान श्रीरामचंद्र की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर रामचरितमानस का पाठ किया गया। तुंगनाथ मन्दिर समिति प्रबंधक बलवीर नेगी ने बताया कि भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ में सुन्दरकाण्ड सहित कीर्तन-भजन के आयोजन से तुंगनाथ घाटी का वातावरण भक्तिमय बना रहा। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर डॉ जैक्सवीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी में आयोजित ’श्री राम राघवेन्द्र गौरव शिरोमणि सम्मान समारोह’ का आयोजन किया। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के राम लीला मंचन में अभिनय करने वाले 150 कलाकारों को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *