सबका साथ, सबका विकास के लिए यूसीसी को लागू करना जरूरी : महाराज
जनमंच टुडे। देहरादून। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि यदि हमें सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास के अनुरूप काम करना है तो यूसीसी को लागू करना ही होगा। उन्होंने कहा कि शादी, तलाक, सम्पत्ति में बंटवारा, बच्चा गोद लेने जैसे महत्वपूर्ण विषयों के लिए यूसीसी बेहद जरूरी है। महाराज ने कहा कि भारतीय संविधान भारतीय नागरिकों को धार्मिक स्वतंत्रता देता है और धार्मिक समूहों को अपने स्वयं के मामलों का प्रबंधन करने की अनुमति देता है। साथ ही अनुच्छेद 44 भारतीय राज्य से अपेक्षा करता है कि वह राष्ट्रीय नीतियां बनाते समय सभी भारतीय नागरिकों के लिए राज्य के नीति निर्देशक तत्व और समान कानून को लागू करे। इस बात को ध्यान में रखते हुए वर्तमान में यूसीसी देश की एकता, अखंडता और लिंग भेद की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड ने यूसीसी (UCC) को लेकर एक ऐतिहासिक काम किया है, जो देश के लिए एक नजीर बनेगा।