15 मार्च से देहरादून-बंगलूरू के बीच उड़ान भरेगी फ्लाइट
जनमंच टुडे। डेस्क। 15 मार्च से देहरादून-बंगलूरू के बीच सीधी वायु सेवा शुरुआत की जा रही है। सीधी फ्लाइट सेवा होने से राज्य में तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार विमानन कंपनी विस्तारा 15 मार्च को देहरादून-बंगलूरू डायरेक्ट फ्लाइट के तहत अपनी पहली उड़ान भरेगी। फिलहाल अभी इंडिगो कम्पनी देहरादून-बंगलूरू के बीच सीधी फ्लाइट संचालित कर रही है और यह फ्लाइट शाम 5 बजे बंगलूरू से देहरादून के लिए उड़ान भरती है। विस्तारा देहरादून-बंगलूरू के बीच नियमित फ्लाइट होगी और यह दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर बंगलूरू से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेगी । वर्तमान में देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट में हर रोज लगभग 15 फ्लाइट अलग-अलग शहरों के लिए उड़ान भर रही हैं।