प्राइमरी शिक्षक के लिए डीएलएड अनिवार्य
जनमंच टुडे। देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई राज्यमंत्रिमण्ड की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। मन्त्रिमण्डल ने उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर के गढ़ीनेगी क्षेत्र को नगर पंचायत का दर्जा दिया है। इसके साथ ही मन्त्रिमण्डल ने प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती में बीएड को दर किनार कर डीएलएड को प्राथमिकता देने को हरी झंडी दे दी है। इसके साथ ही अब प्राइमरी शिक्षक बनने के लिए बीएड की जगह डीएलएड ही मान्य होगा।मन्त्रिमण्डल ने अटल आयुष्मान योजना के तहत डायलिस में शतप्रतिशत परिपूर्ति को भी मंजूरी दे दी है। इससे पहले डायलीसिस करवाने वाले मरीजों को 50 फीसद पूर्ति दी जाती थी। शतप्रतिशत परिपूर्ति मिलने से डायलासिस करवाने वाले मरीज और उसके परिजनों को लाभ मिलेगा। मन्त्रिमण्डल ने सेवायोजन विभाग के तहत 630 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को डॉलर एक्सचेंज को मंजूरी दे दी है। ऊर्जा विभाग के तहत लखवाड़ बांध योजना को लेकर कई बिंदुओं को राज्यमंत्रिमण्ड ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है। राज्य में अब सेवा क्षेत्र के तहत लगने वाले उधोगों को यूबीडीआई के तहत संचालित करने का निर्णय लिया है। राज्यमंत्रिमण्ड ने पर्यटन विभाग के तहत होटल मैनेजमेंट की नियमावली को भी मंजूरी दे दी है। साथ ही उच्च शिक्षा विभाग के तहत जो छात्र पीएचडी करते है उन्हें किसी मद से छात्रवृति नही मिलती है उन्हें 5 हजार रुपये महीने सरकार देगी। मन्त्रिमण्डल ने हैली दर्शन के लिए कैलाश क्षेत्र में भी मंजूरी दे दी है। मन्त्रिमण्डल ने देहरादून के हर्रावाला में कैंसर अस्पताल और हरिद्वार जिले में मातृ शिशु अस्पताल को पीपीपी मोड़ पर संचालित करने को भी मंजूरी दे दी है।