खराब मौसम ने ली पांच ट्रैकरों की जान
जनमंच टुडे। उत्तरकाशी। सहस्त्रताल में खराब मौसम के चलते फंसे 22 सदस्यीय ट्रेकरों के खोजबीन कार्य लगातार जारी है। डीएम के आग्रह पर देहरादून से पहुंची एसडीआरएफ और वायु सेना राहत एवं बचाव अभियान चला रही है। अभी तक 5 मृतक समेत 18 ट्रेकरों को निकाल लिया गया है। आपको बता दे कि 29 मई को 22 सदस्यीय ट्रैकिंग दल मल्ला-सिल्ला-कुशकल्याण-सहस्त्रताल ट्रैक पर ट्रेकिंग पर गया था। दल में कनार्टक के 18, महाराष्ट्र का एक सदस्य और तीन स्थानीय गाइड शामिल थे। दल को दल को 7 जून तक वापस लौटना था, लेकिन गत दिवस को ट्रेकरों के सहस्त्रताल पहुंचने के दौरान मौसम खराब हो गया और दल रास्ता भटक गया। सम्बन्धित ट्रैकिंग एजेंसी ने उनकी खोजबीन की और मामले की जानकारी प्रशासन को दी। ट्रैक में फंसे सदस्यों का शीघ्र रेस्क्यू करने की गुहार लगाई
सहस्त्रताल उत्तरकाशी एवं टिहरी जिले की सीमा क्षेत्र में है। बुधवार को वायु सेना और एसडीआरएफ के साथ ही अन्य संगठनों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर
1. सौम्या कनाले
2. स्मृति डोलस
3. शीना लक्ष्मी
4. एस शिवा ज्योति
5. अनिल जमतीगे अरुणाचल भट्ट
6. भारत बोम्मना गौडर
7. मधु किरण रेड्डी
8. जयप्रकाश बी एस को देहरादून भेजा गया है। इसके आथ ही 1. एस सुधाकर ,2. विनय एम के, 3. विवेक श्रीधर को रेस्क्यू कर नटीण-भटवाड़ी में रुके हुए हैं। इसके साथ ही . नवीन व रितिका जिंदल सिल्ला गांव के रास्ते वापस लौट रहे हैं। जबकि 1. सिंधु वाकेलाम
2. आशा सुधाकर
3. सुजाता मुंगुरवाडी
4. विनायक मुंगुरवाडी
5. चित्रा प्रणीत की हादसे में मौत हो गई है।