सहस्त्रताल में फंसे सभी ट्रेकरों का रेस्क्यू, 9 की हुई मौत
जनमंच टुडे। उत्तरकाशी। उत्त्तरकाशी के सहस्त्रताल ट्रैक में फंसे सभी 13 जीवित और 9 मृत ट्रेकरों का रेस्क्यू कर लिया गया है । गौरतलब है कि 29 मई को कर्नाटक ट्रेकिंग एसोसिएशन का 22 सदस्सीय ट्रेकिंग दल उत्तरकाशी के सिल्ला गांव से सहस्त्रताल के लिए रवाना हुआ था। दल ने इसके लिए पर्यटन और वन विभाग से 7 जून तक की अनुमति ली थी, लेकिन 4 जून को तेज तूफान और बारिश के चलते दल रास्ता भटक गया। इसके बाद दल के एक सदस्य ने किसी तरह मामले की जानकारी जिला आपदा प्रबंधन तक पहुंचाई, जिसके बाद जिला प्रशासन ने तुरंत कारवाई करते हुए फंसे ट्रैकरों को निकालने के लिए अभियान शुरू किया। राहत एवं बचाव दल ने 5 जून को 13 ट्रेकरों का रेस्क्यू किया था। खोजबीन में 5 ट्रेकरों के शव मिले थे। इसके बाद दल लापता चार अन्य ट्रेकरों की खोजबीन में जुटी हुई थी। टीम के सर्च अभियान में लापता चार अन्य ट्रेकरों के शव बरामद किए और शवों को जिला अस्पताल पहुँचाया।सहस्त्रताल ट्रेक हादसे में आज में आज मिले शवों की शिनाख्त वेकटेश, निवासी बैंगलोर, पदनाध कुण्डपुर कृष्णामूर्ति, निवासी बैंगलोर, अनीता रंगप्पा, निवासी बैंगलोर पद्मिनी हेगडे, निवासी बैंगलोर के रूप में हुई। इससे पूर्व गत दिनों सिंधु वाकेलाम, आशा सुधाकर, सुजाता मुंगुरवाडी, विनायक मुंगुरवाडी,
चित्रा प्रणीत के शव बरामद किए गए थे।