संस्कृति को बचाने में संस्कृत का बड़ा योगदान
जनमंच टुडे।देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा कि देश की संस्कृति को बचाए रखने में संस्कृत भाषा का बहुत बड़ा योगदान है। देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने संस्कृत भाषा की उपयोगिता पर जोर देते हुए कहा कि संस्कृत हमारे जीवन शैली का हिस्सा है, जिसे हमें सीखना होगा। आधुनिक युग में अंग्रेजी का प्रचलन जोरों पर है। हमें विद्यालयों में अंग्रेजी के साथ ही संस्कृत भाषा को भी प्रयोग में लाना होगा। उन्होंने कहा कि सुबह की प्रार्थना, विद्यालय में संस्कृत में बात करना आदि से हम अपने विद्यालयों में संस्कृत भाषा को बढ़ावा दे सकते हैं। संस्कृत को एक विषय ना मान उसके माध्यम से अपने संस्कार सीखने की जरूरत है।