केदारनाथ धाम में होगा विशेष योग सत्र का आयोजन
जनमंच टुडे। रुद्रप्रयाग। रूद्रप्रयाग जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर केदारनाथ धाम में विशेष योग सत्र का आयोजन किया जाएगा। 18 जून को अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान से रन फॉर योगा मैराथन का आयोजन होगा। इसके साथ ही 19 जून को अलकनंदा एवं मंदाकिनी के संगम तट पर विशेष योग सत्र का अयोजन किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती ने आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग, होम्योपैथी, सहित शिक्षा एवं अन्य संबंधित विभागों के साथ बैठक कर योग दिवस के लिए प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एक बेहद महत्वपूर्ण कार्यक्रम है । उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों में स्कूल व कॉलेज के छात्रों एवं महिलाओं को शामिल किया जाएं।