नमो ड्रोन दीदी योजना के थर मिलेंगे ड्रोन
जनमंच टुडे। देहरादून। प्रदेश में खेती-किसानी और बागवानी को बेहतर बनाने के लिए नमो ड्रोन दीदी कार्यक्रम के तहत महिला किसानों और समूहों को ड्रोन दिए जाएंगे। देहरादून में कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के यंत्रीकरण एवं प्रौद्योगिकी विभाग की संयुक्त सचिव एस रुक्मणी ने कहा कि महिला किसानों को ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत किए गए नए प्रयोगों और संचालनों की भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने फसलों का उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने के लिए कृषि यंत्रीकरण उप मिशन योजना शुरू की है और किसानों को निवेश के तौर पर कृषि यंत्रीकरण को अपनाने की जरूरत है।