केंद्र सरकार किसान निधि बढ़ाने पर विचार कर रही
जनमंच टुडे। देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार किसान सम्मान निधि को बढ़ाने पर विचार कर रही है और किसानों के आय बढ़ाने के लिए किसानों के विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। इसी के दृष्टिगत किसानों की फसलों का उचित दाम दिलाने के लिए सरकार ने कई फसलों का न्यूनतम मूल्य निर्धारण किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने तीसरा कार्यभार संभालते ही पहली कैबिनेट की बैठक में 11 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि जारी की है। साथ ही प्रधानमंत्री ने 3 करोड लोगों को आवास देने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के हितों में चलाई गई योजनाओं का प्रतिफल है कि आज तीसरी बार केंद्र में भाजपा व इंडिया गठबंधन की सरकार बनी है।