शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के लिए बजट अनुमोदित

जनमंच टुडे रुद्रप्रयाग।  वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) को 72 लाख 40 हजार रुपये का बजट अनुमोदित किया गया है। इस धनराशि में 40 लाख कार्यक्रम गतिविधि और 10 लाख रुपये शोध गतिविधि के लिए प्रस्तावित किए गए हैं।
बृहस्पतिवार को विकास भवन सभागार में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी डा. गणेश सिंह खाती की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए संस्थान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम, शोध और अन्य गतिविधियों के लिए कुल 72.40 लाख रुपये का बजट अनुमोदित किया गया। विभिन्न कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन हेतु 72.40 लाख बजट का अनुमोदन किया गया। इस बजट में वार्षिक अनुदान के तौर पर 20 लाख रुपये और 2.40 लाख रुपये तकनीकी सहायता के लिए आवंटित किए गए हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जो भी गतिविधियां आयोजित की जा रही उन्हें बेहतर संचालित किया जाए। उन्होंने डायट के सभी प्रवक्ताओं को उचित प्रशिक्षण उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया। साथ ही वैदिक गणित के उपयोग पर विशेष जोर देते हुए प्राइमरी एवं जूनियर के अध्यापकों के लिए वर्कशाॅप आयोजित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने एक संयुक्त वर्कशाॅप आयोजित कर संस्थान के विषय विशेषज्ञों को अधिकाधिक शोध के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *