नंदा गौरा योजना के आवेदन की तिथि बढ़ाई
देहरादून। शासन ने नंदा गौरा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन करने की तिथि को 30 नवंबर से बढ़ा कर 31 दिसंबर 2024 कर दी है। शासन ने इसके शासनादेश जारी कर दिए है। आवेदन की तिथि बढ़ने से अब छूटे हुए पात्र लाभार्थी नंदा गौरा योजना का लाभ ले सकेंगे। बता दें कि राज्य सरकार की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से संचालित की जाने वाली नंदा गौरा योजना में वित्तीय वर्ष 2024-25 में आवेदन मांगे गए हैं। इस योजना के तहत इंटर उत्तीर्ण करने के बाद छात्राओं को 51 हजार रुपए की धनराशि उच्च शिक्षा हेतु प्रदान की जाती है। इस योजना के लिए पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2024 थी जिसे अब महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या के निर्देशों के क्रम में 31 दिसंबर 2024 (1 माह) तक बढ़ा दिया गया है। अब तक लगभग 18032 आवेदन पत्र प्राप्त हुये हैं।