गंगा में समाया ट्रक, चालक, परिचालक लापता
ऋषिकेश। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर चमधार के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा में जा गिरा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं खोजबीन कार्य शुरू किया। वाहन के चालक और परिचालक की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम जुटी हुई है, लेकिन उनका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार, ट्रक श्रीनगर से डूंगरीपंथ जा रहा था। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के यूनिट इंचार्ज अजय ने बताया कि हादसे में लापता लोगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है, और जब तक दोनों नहीं मिलते, ऑपरेशन जारी रहेगा। वहीं हल्द्वानी-बरेली मार्ग पर लालकुआं मार्ग पर वीआईपी गेट के पास हुए एक कार दुर्घटना में कार सवार दो लोगों की मृत्यु हो गई। कार नगला से लालकुआं की ओर आ रही थी। इसी दौरान वह ट्रक से टकरा गई।