एम्स ने अब जारी किया व्हाट्सएप नंबर
देहरादून। ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान- एम्स ने दूर-दराज के इलाकों में स्वास्थ्य कारणों के चलते आपात स्थिति में फंसे व्यक्ति की मेडिकल रिपोर्ट को देखने के लिए अब वाट्सएप नंबर 90 84 67 03 31 जारी किया है। इससे पूर्व एम्स ने हेली एंबुलेंस सेवा के लिए विगत दिनों टोल फ्री नंबर 18 00 18 04 278 जारी किया था। हेली एअर एंबुलेंस मेडिकल सेवा के नोडल अधिकारी डाॅक्टर मधुर उनियाल ने बताया कि राज्य के दूर-दराज के इलाकों में स्वास्थ्य कारणों के चलते आपात स्थिति में फंसे व्यक्ति की मेडिकल रिपोर्ट को देखने या हेली एंबुलेंस के संबंध में जानकारी व अन्य जानकारियां प्राप्त करने के लिए अब वाट्सएप नंबर भी जारी किया है।