मेरा गांव मेरी सड़क’’ योजना की समीक्षा की
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने ‘‘मेरा गांव मेरी सड़क’’ योजना के तहत चल रहे सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सड़कों का निर्माण केवल यातायात के लिए नहीं, बल्कि गांवों के सौंदर्यीकरण के लिए भी किया जा रहा है। इसीलिए, सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में इंटरलॉकिंग टाइल्स का उपयोग अनिवार्य किया गया है ताकि सड़कें अधिक मजबूत और टिकाऊ बन सकें। उन्होंने कहा कि ‘‘मेरा गांव मेरी सड़क’’ योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण कर ग्रामीणों को बेहतर परिवहन सुविधाएं प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है।