नैनीताल जिले में सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत
नैनीताल। जनता में सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ाने के लिए संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) के निर्देश पर सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान 15 फरवरी तक चलेगा। अभियान के पहले दिन संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन डॉ गुरदेव सिंह ने भोटिया पड़ाव हल्द्वानी में टैक्सी मैक्सी के चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। डॉक्टर सिंह ने कहा कि जागरूक और अनुशासित चालक बनकर सड़क दुर्घटना में कमी लाई जा सकती हैं। उन्होंने चालकों से तय गति सीमा और क्षमता के अनुसार वाहन चलाने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दुर्घटना पीड़ितों की सहायता करने व एंबुलेंस को साथ रास्ता देने को कहा। इस अवसर पर चालकों को सड़क सुरक्षा जागरूकता विषयक शपथ भी दिलाई गई ।