परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर तत्काल प्रस्ताव बनाएं अफसर : महाराज

वनबसा। सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने चंपावत जिले के बनवसा में सिंचाई अधिकारियों की बैठक में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर तत्काल प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। श्री महाराज ने बैठक में उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री से दूरभाष पर वार्ता कर वनबसा स्थित उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधीन भारत-नेपाल को जोड़ने वाले पुल पर आवागमन की समय सीमा की पाबंदी को समाप्त करने का अनुरोध किया। श्री महाराज ने अधिकारियों को टनकपुर स्थित एनएचपीसी के पुल को भारी वाहनों के लिए खोलने के निर्देश दिए, साथ ही टनकपुर में बन रहे ड्राई डॉग रोड को आवागमन के लिए शीघ्र चालू करने और ऊधम सिंह नगर स्थित नानक सागर में नौकायन के लिए शीघ्र जेटी निर्माण की इजाजत देने के निर्देश अधिकारियों को दिये।