डीएम ने दिये मोबाइल टॉवर लगाने के निर्देश
देहरादून। देहरादून के जिलाधिकारी सबिन बंसल ने टेलीकाॅम कंपनियों को जिले के दूरस्थ क्षेत्र त्यूणी, हनोल के साथ ही दूसरे नेटवर्क विहीन क्षेत्रों में संचार टाॅवर लगाने के निर्देश दिये हैं। श्री बंसल ने कहा कि हर दिन हजारों लोंग हनोल मंदिर में महासू महाराज के दर्शन को पहुंचते हैं, लेकिन यहां संचार नेटवर्क की सुविधा न होने से उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री के सामने क्षेत्र में संचार नेटवर्क की की समस्या को रखा था। स्थानीय लोेगों की समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर नेटवर्क टावर लगवाने के निर्देश दिये थे। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिलाधिकारी ने संचार कंपनियों के प्रतिनिधियों से वार्ता कर उन्हें संचार टावर लगाने के निर्देश दिये।