खाद्य सामग्रियों में मिलावट करने वालों पर होगी कार्रवाई

देहरादून। राज्य सरकार ने त्योहारी सीजन को देखते हुए मिलावट करने वालों के खिलाफ प्रदेशभर में व्यापक अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण प्रशासन के आयुक्त और स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत के निर्देश पर प्रशासन ने मिलावटखोरों से निपटने के लिए छापेमार दस्तों और सचल वाहन टीमों का गठन किया है। वही विभाग के अपर आयुक्त एवं ड्रग कंट्रोलर ताजबर जग्गी ने बताया कि गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में मिलावट करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा जारी। इसके लिए विभाग ने सतर्कता प्रकोष्ठ का गठित करने के साथ ही हर जिले में नोडल अधिकारी बनाए गए हैं जो फूड इंस्पेक्टर के माध्यम से विभिन्न प्रतिष्ठानों में छापेमारी कर खाद्यान्न के नमूने ले रहे हैं।