यात्रा रूटों पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात
उत्त्तरकाशी। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम सहित यात्रा रूटों पर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनात की गई है। गंगोत्री रूट पर दो प्लाटून और यमुनोत्री में एक प्लाटून की तैनाती की गई है। जनपद के प्रवेश वैरियर और चेकपोस्ट पर पुलिस सहित आईटीबीपी के जवानों की ओर से संदिग्ध वाहन और लोगों की गतिविधियों की निगरानी की जा रही है। वहीं धाम और यात्रा रूट के मुख्य पड़ावों पर पुलिस की ओर से बाहरी व्यक्तियों और मजदूरों के सत्यापन की कार्रवाई की जा रही है। वहीं धामों में पहले से ही सुरक्षा के लिए एटीएस की तैनाती की गई है। कश्मीर में हुए हमले के बाद से चारधाम में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार की ओर से यह व्यवस्था की गई है।
