दिव्यांगजन को चिन्हित कर सुविधाएं उपलब्ध कराएं
बागेश्वर। आज जिलाधिकारी श्री आशीष भटगांई की अध्यक्षता में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र से संबंधित डीएमडी समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में दिव्यांगजनों के पुनर्वास, सशक्तिकरण एवं कल्याण हेतु चल रही योजनाओं की समीक्षा की गई।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिले के प्रत्येक दिव्यांगजन को चिन्हित कर उनकी आवश्यकताओं के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने दिव्यांग प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए विशेष शिविर आयोजित करने की घोषणा भी की। श्री भटगांई ने कहा कि “हर दिव्यांग व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुँचाना प्रशासन की प्राथमिकता है।” उन्होंने सभी सरकारी भवनों और सार्वजनिक स्थलों को दिव्यांगजनों के अनुकूल बनाए जाने के निर्देश भी दिए। बैठक में सीडीओ, सीएमओ, एसीएमओ, डीएसडब्ल्यूओ, जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
