नदी में डूबकर युवक की मौत
नैनीताल । जिले के भुजियाघाट क्षेत्र में नहाते समय नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई। एसडीआरएफ ने अभियान चलाकर युवक शव नदी से बरामद किया। जानकारी के अनुसार दमुवाढुगा हल्द्वानी निवासी कुलदीप फर्त्याल (19) पुत्र हरीश फर्त्याल अपने एक मित्र के साथ भुजियाघाट क्षेत्र में नहाने गया था। इस दौरान वह गधेरे में डूब गया। साथी युवक ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मुख्य आरक्षी महेंद्र भंडारी के नेतृत्व में आवश्यक डीप डाइविंग रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची और संभावित स्थानों पर गहन खोज एवं बचाव अभियान चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने युवक का शव गदेरे से बरामद किया।
