राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने उठाए विशेष कदम
देहरादून। प्रदेश में आपदा के दौरान आकस्मिक परिस्थितियों की प्रभावी निगरानी और समय पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए शासन ने विशेष कदम उठाए हैं। इसके तहत शासन के अपर सचिव और वरिष्ठ अधिकारियों को उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में तैनात किया गया है। आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि सभी अधिकारी 24 घंटे संचालित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में तीन शिफ्टों में आठ-आठ घंटे की सेवाएं देंगे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी राज्य भर में नजर रखेगा और किसी भी तरह की आपदा या दुर्घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल सूचना मिल सकेगी।
